15 लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी तालुका के कोनगांव स्थित मरियम अपार्टमेंट नामक इमारत पर महावितरण कंपनी के भरारी पथक ने छापामार बिजली चोरी का खुलासा किया है। वही पर इस टीम के प्रमुख पूर्व विभाग पद उप कार्यकारी अभियंता सुदर्शन कुमार राजाराम कांबले ने मरियम अपार्टमेंट के रहने वाले 15 लोगों पर बिजली चोरी करने की शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है उन्होंने पुलिस को बताया की पिछले एक वर्ष में मरियम अपार्टमेंट निवासियों ने मिलकर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेकर 12,326 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,01,370 रूपये की बिजली चोरी करते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित को नुकसान पहुंचाया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में मरियम अपार्टमेंट में रहने वाले विजयानंद गजानन पाटिल, जमालूद्दीन शेख,अफान इकबाल खांडे,वजहलकुमार अकरम हुसैन, शेख,  रूस्तम नूर मोहम्मद खान, अब्दुल सलाम,शाबाना इजाज पठान, अब्दुल वाहिद, इकबाल खांडे, इमरान अब्दुल रहमान शेख, गुल मोहम्मद पीर मोहम्मद, आवेद उस्मान शेख, जावेद उस्मान शेख, जमालूद्दीन शेख, रिजवान इब्राहिम शेख, शमीम शेख और नवाज बागवान के खिलाफ बिजली अधिनियम सन 2003 के कलम 135 के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट