मित्तल डाइंग कंपनी से कपड़े के ताखे चोरी

भिवंडी। शहर के धामणकर नाका न्यु गौरीपाडा में संचालित मित्तल डाइंग मे अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि के दौरान प्रवेश कर कलर के लिए रखे गये 29 कपड़े के ताखे चोरी कर लिया है। जिसकी बाजार कीमत 1,04,014 रूपये आंकी गई है। कंपनी के मैनेजर रामप्रसाद चितुर शाह ने इसकी शिकायत भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक कल रात के दरमियान मित्तल डाइंग कंपनी ने अज्ञात व्यक्ति प्रवेश किया और कंपनी में रखे 1,04,014 रूपये कीमत के 29 कपड़े के ताखे चोरी कर लिया है। सुबह की जानकारी मिलने पर कंपनी के मैनेजर शाह ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वाय.एम.गायकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट