भिवंडी सपा कार्याध्यक्ष को जान से मार देने की धमकी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 23, 2024
- 868 views
पुलिस थाने में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज
भिवंडी। शहर के एक बिल्डर ने समाजवादी पार्टी के भिवंडी शहर पूर्व विभाग कार्याध्यक्ष मुनव्वर शेख को जान से मार देने की धमकी दी है। इस घटना की शिकायत उन्होंने स्थानीय भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने हुजैफा खलीक उद्दीन शेख नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय संहिता 2023 के कलम 352 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुनव्वर शेख की जिस गाले में इलेक्ट्रिक की दुकान थी। वह तल अधिक एक मंजिला इमारत तोड़कर बिना परमीशन की अवैध इमारत बनाने का कार्य स्थानीय हुजैफा शेख नामक बिल्डर ने शुरू किया गया है। निर्माणाधीन इमारत में दुकान होने के नाते मुनव्वर शेख के लड़के अरकम शेख अपनी दुकान देखने के लिए गये हुए थे। इस दरमियान उन्होंने कहा दुकान का काम अच्छी तरीके से करना। जिससे आगे तकलीफ ना हो। अरकम शेख की इस बार से नाराज होकर बिल्डर ने उसका शर्ट का कलर पकड़कर गाली गलौज करने लगा और दोनों में जमकर तू तू मै हुई। इसकी जानकारी मिलने पर मुनव्वर शेख ने बिल्डर से इस बारे में पूछने पर बिल्डर ने उन्हें भी जान से मार देने की धमकी दी है।
निर्माणाधीन अवैध इमारत के खिलाफ करेंगे उच्च न्यायालय में केस
भिवंडी सपा कार्याध्यक्ष पूर्व विभाग मुनव्वर शेख ने पालिका आयुक्त व प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र देकर गौरीपाडा सर्वें नंबर 29/2 पैकी,घर नंबर 825 पुराना मकान तोड़कर निर्माणाधीन इमारत को पूर्ण रूप से निष्कासित करने की मांग की है। उन्होंने बताया की अभी निर्माणाधीन इमारत का दो मंजिल का काम पूरा हुआ है। तीसरे मंजिल के स्लैब के लिए काम शुरू है। पालिका के सहायक आयुक्त सुनील भोईर व बीट निरीक्षक अमोल वारघडे को इसकी जानकारी होने के बावजूद इस अवैध इमारत का बांधकाम बंद नहीं किया गया अथवा तोड़ देने के लिए पालिका प्रशासन ने ना तो कोई नोटिस दी है। बल्कि इस निर्माणाधीन अवैध इमारत का संरक्षण किया जा रहा है।। महानगर पालिका द्वारा उचित कार्रवाई ना होने पर उन्होंने निर्माणाधीन इस इमारत के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने की चेतावनी दी है।
रिपोर्टर