
अंतर विद्यालयीन सामान्य ज्ञान स्पर्धा में रईस हाई स्कूल प्रथम
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 07, 2018
- 466 views
भिवंडी ।। हाश्मियाँ हाई स्कूल मुंबई द्वारा पहले अंतर विद्यालयीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कच्छी मेमन जमात खाना हाल मुंबई में आयोजित किया गया था । इस प्रतियोगिता में मुंबई,भिवंडी,मुम्ब्रा,कल्याण एवं महापोली के १२विद्यालयों के चयनित छात्र छात्रााओं की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों में शेख अब्दुर्रहमान अब्दुल वाहिद,(दसवीं अ) और मोमिन अदी मोहम्मद फहीम (नवीं अ)ने भाग लिया। और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सभी राउंड में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए फाइनल स्पर्धा तक पहुंचने में सफल रहे । फाइनल स्पर्धा पांच टीमों के बीच हुआ।रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज भिवंडी के छात्रों ने प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नो का बड़ी ततपरता से उत्तर दिया तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की बुनियाद पर निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। जिन्हें टैबलेट,मेमेंटो,प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के सभी राउंड में रईस हाई स्कूल के छात्रों द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की बुनियाद पर विद्यालय को ट्राफी और सील्ड प्रदान की गई । इस सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख असरार पठान,वायसीएमओयू के कोऑर्डिनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी एवं संपूर्ण स्टॉफ़ की ओर से सफल छात्रों तथा उनका मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापकों मोहम्मद ग़ज़नफर और अब्दुर्रहमान अंसारी को बधाई दी गई ।
रिपोर्टर