
आरएसएस कार्यकर्ता के घर के बाहर फायरिंग, आरोपी फरार
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Dec 07, 2018
- 1330 views
करौंदी (सुल्तानपुर): थाना क्षेत्र के केकरचवर गांव निवासी आरएसएस कार्यकर्ता के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने रात में फायरिंग की और फरार हो गए।
आरएसएस कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र डॉ देवीप्रसाद (लोकतंत्र रक्षक सेनानी) के घर पर रात 11 बजे सभी सो रहे थे, अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर सभी सतर्क हो गए और बदमाशों को ललकारा लेकिन बदमाश भाग गए। चंद्रप्रकाश ने डायल 100 को इसकी सूचना दी तथा मौके पर डायल 100 की टीम व एस आई भी मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया साथ ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को सुबह करौंदी थाने में बुलाया। चंद्रप्रकाश भी हैरान है क्योकि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नही फिर इस तरह की घटना क्यों हुई वह समझ नहीं पा रहे हैं।
रिपोर्टर