
भिवंडी लोक अदालत में ट्रैफिक विभाग ने वसूले 8 लाख से अधिक का जुर्माना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2024
- 122 views
भिवंडी। 28 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के तहत भिवंडी ट्रैफिक शाखा ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस विशेष अभियान के दौरान, भिवंडी न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कल्याण नाका, नारपोली और कोनगांव ट्रैफिक शाखाओं ने कुल 1361 वाहन चालकों से 8 लाख 31 हजार 850 रुपये का जुर्माना वसूला है। इस अभियान में नारपोली ट्रैफिक शाखा ने सबसे अधिक 605 वाहन चालकों से 3 लाख 5 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके बाद कल्याण नाका ट्रैफिक शाखा ने 447 वाहन चालकों से 2 लाख 90 हजार 500 रुपये और राजनोली ट्रैफिक शाखा ने 309 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 36 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूला। यह अभियान ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रिपोर्टर