डिजिटल शिक्षा की ओर एक बड़ा कदम ---संतोष शेट्टी

माध्यमिक विद्यालय और जूनियर कॉलेज टेमघर में संगणक कक्ष का भव्य उद्घाटन


भिवंडी। भिवंडी शहर के टेमघर– पाईपलाईन विभागीय विद्या प्रसारक मंडल, टेमघर के सुवर्ण महोत्सव के अवसर पर माध्यमिक विद्यालय और जूनियर कॉलेज टेमघर में एक महत्वपूर्ण संगणक कक्ष (कंप्यूटर लैब) का उद्घाटन समारोह शुक्रवार सुबह 11 बजे आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा क्षेत्र के लिए एक नई दिशा की शुरुआत की गई।समारोह का शुभारंभ व उद्घाटन भिवंडी पूर्व विधान सभा चुनाव प्रमुख,पूर्व भाजपा शहर जिला अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी के करकमलों से संपन्न हुआ। शेट्टी के व्यक्तिगत प्रयास और दूरदर्शी नेतृत्व के चलते इस संगणक कक्ष की स्थापना संभव हो सकी और उनके अमूल्य योगदान से विद्यालय को एक आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कंप्यूटर लैब मिला जो विद्यार्थियों के शिक्षण अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह लैब छात्रों को डिजिटल युग में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सशक्त बनाएगा।

 कालेज के व्यवस्थापक ने कहा कि संगणक कक्ष की स्थापना, विद्यालय में कंप्यूटर की कमी के कारण आ रही बाधाओं का समाधान है। लंबे समय से विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में पिछड़ने का सामना करना पड़ रहा था लेकिन संतोष शेट्टी के नेतृत्व में यह समस्या अब इतिहास बन चुकी है। इस नई सुविधा से छात्रों को आधुनिक तकनीक का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने अध्ययन में और अधिक प्रगति कर सकेंगे।छात्रों और शिक्षकों ने संगणक कक्ष की स्थापना के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। उनका मानना है कि यह नई सुविधा उनके शैक्षणिक और कौशल विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर उपस्थित हजारों अभिभावकों और विद्यालय के प्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।                 

संतोष शेट्टी ने कहा कि यह संगणक कक्ष केवल एक तकनीकी साधन नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाएगा। इस नई पहल से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। यह उद्घाटन समारोह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि डिजिटल शिक्षा की ओर एक बड़ा कदम था, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए नितांत आवश्यक साबित होगा। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में पूर्व नगराध्यक्ष मदन (बुवा) नाईक, वरिष्ठ नगरसेवक बालाराम चौधरी, शिक्षा मंडल के पूर्व सभापति सुंदर शेठ नाईक, नगरसेवक सुमित पाटील, भाजपा के भिवंडी शहर अध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटील सहित उपशहर प्रमुख श्रीनाथ पाटील,समाजसेवक हेमंत गुलवी,मंडल अध्यक्ष सचिन तरे, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मोहन कोंडा,महासचिव विनोद नाईक और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट