पुठ्ठे के गोदाम में भीषण आग

भिवंडी। भिवंडी तालुका के कोपर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित अरिहंत कॉम्प्लेक्स के पास शुक्रवार शाम को पुठ्ठे के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी अग्निशमन दल की गाड़ी मौके पर रवाना हुई, लेकिन भिवंडी-कोपर मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम होने के कारण अग्निशमन दल को घटनास्थल तक पहुंचने में देरी हुई। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस गोदाम में बड़ी मात्रा में कागज के पुठ्ठे रखे हुए थे। जिससे आग तेजी से फैल गई। इसके अलावा, गोदाम में दो गैस सिलेंडर भी रखे होने की जानकारी मिली,। जिसके विस्फोट होने की आशंका से इलाके में भय का माहौल फैल गया।

अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है और आसपास के क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है। घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन आग से गोदाम में भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट