भिवंडी में ऑटो रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या‌

चार दिन पुराने विवाद ने ली जान

भिवंडी। भिवंडी में गुरूवार को एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई‌ ,जहां एक ऑटो रिक्शा की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई, हत्या की वजह चार दिन पुराना एक मामूली विवाद था। जो रिक्शा में सवारी बैठाने को लेकर हुआ था। आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। 

मृतक की पहचान 45 वर्षीय दिनेश गणपत भोईर के रूप में हुई है जो पिंपलास गांव का निवासी था। घटना का मुख्य आरोपी,आजम इस्माइल शेख मानकोनी नाका इलाके में 4 दिन पहले दिनेश से रिक्शा में सवारी बैठाने को लेकर झगड़ा कर चुका था। गुरुवार को इसी विवाद में हिंसक रूप ले लिया और आजम ने दिनेश के रिक्शा में सवारी बनाकर पीछे बैठते हुए अचानक धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया और मौके से दिनेश की जान ले ली।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही कोनगांव पुलिस ने आरोपी आजम इस्माइल शेख को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां उसे पुलिस विरासत में भेज दिया गया है। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस बेरहम हत्या की चर्चा कर रहे है।कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम मस्के ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम भिवंडी को उप जिला अस्पताल में किया गया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार के साथ ही दुखद घटना इलाके में गहरा शोक लेकर आई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट