सपा के कितने उम्मीदवार नाम वापस लेंगे ? एमवीए में बढ़ी टेंशन, 9 कैंडिडेट्स ने भरा है पर्चा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 31, 2024
- 163 views
भिवंडी। समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवारों के नामांकन भरने के साथ ही एमवीए में टेंशन बढ़ गई है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के कुछ उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। 4 नवंबर तक तस्वीर साफ हो जाएगी।
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की टेंशन बढ़ गई है। इस टेंशन की मुख्य वजह गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करना है। अब एमवीए के अंदर कुछ उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की बातचीत शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के कुछ उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। 4 नवंबर तक तस्वीर साफ हो जाएगी।
दरअसल, महाराष्ट्र में एमवीए के अंदर कई सीटों पर जहां दोस्ताना मुकाबले की स्थिति बन गई है वहीं बागियों ने भी गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी है। एक ही गठबंधन के उम्मीदवारों के आमने-सामने आने से सियासी हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि बागियों को मनाने की कवायद भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि बागियों के कदम पीछे खींचने पर हालात बदल सकते हैं।
समाजवादी पार्टी ने इन 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
1-अबु आसिम आजमी - 171 मानखुर्द शिवाजी नगर (मुंबई)
2-रईस शेख - 137 भिवंडी पूर्व (जिला ठाणे)
3-शान-ए-हिंद निहाल अहमद - 114 मालेगांव मध्य (जिला नाशिक)
4-इरशाद जागीरदार - 07 धुले शहर
5-रियाज आझमी - 136 भिवंडी पश्चिम (जिला ठाणे)
6-देवानंद साहेबराव रोचकरी - 241 तुलजापूर (जिला धाराशिव)
7-एड. रेवण विश्वनाथ भोसले - 243 परांडा (जिला धाराशिव)
8-डॉ. अब्दुल गफार कादरी सय्यद - 141 औरंगाबाद पूर्व
9- सईद खान - 288 भायखला (मुंबई)
इस बीच समाजवादी पार्टी से बात करने के लिए कांग्रेस ने नसीम खान को नियुक्त किया है। अब तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में 2 दौर की बातचीत हो चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि MVA गठबंधन में सपा को सम्मानजनक सीटें दी जाएगी।
रिपोर्टर