भिवंडी में रिक्शा चालक पर हमला

गांजा पीने से रोकने पर तीन नशेड़ियों ने किया चाकू से वार

भिवंडी।  भिवंडी के घुंघटनगर इलाके में रिक्शा चालक दिलशाद नईम अंसारी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। दिलशाद जब अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल जा रहे थे, तब उन्होंने रास्ते में तीन युवकों को सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते देखा। इस पर टोके जाने पर इन युवकों ने गुस्से में दिलशाद पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, दिलशाद ने गांजा पी रहे सुल्तान उर्फ सोनू, शाबीर उर्फ फलटा और शाहिद शेख को देखकर टोका तो सुल्तान ने उसे पकड़ लिया, और शाबीर ने चाकू से उस पर हमला किया। शाहिद ने भी दिलशाद को हाथ से मारा। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। सहायक पुलिस उप निरीक्षक झोले इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है और पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट