
भिवंडी में मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 08, 2024
- 244 views
भिवंडी। भिवंडी में अवैध मटका जुआर के कारोबार पर एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। भिवंडी पुलिस के परिमंडल दो के अंतर्गत, गोल्डन होटल के सामने एक गली में चल रहे इस मटका जुआर अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर जुए में संलिप्त दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 750 रुपये नकद भी जब्त किए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई ::::
पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि खदान-मानसरोवर रोड स्थित गोल्डन होटल के सामने अवैध मटका जुआर का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर भिवंडी शहर पुलिस का गश्ती दल तुरंत हरकत में आया और जुए के इस अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने किस्मत अली मोहम्मद सुबराती शेख और शमजाद एजाज शेख को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जुआरियों पर केस दर्ज, पुलिस का सख्त रुख :::::
पुलिस सिपाही श्याम गौतम काले की शिकायत पर दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कानून की धारा 12(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जुआरी गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और इस तरह के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को आगाह किया है कि वे इस गतिविधि से दूर रहें, अन्यथा कानून का सामना करना पड़ेगा।
अवैध जुआ का गढ़ बनता भिवंडी ? :::
भिवंडी में मटका जुआ जैसे अवैध धंधों के बढ़ते मामलों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस की सतर्कता से कई बार ऐसे अड्डों पर कार्रवाई हुई है, लेकिन इसके बावजूद मटका जुआ का कारोबार कई इलाकों में गुपचुप तरीके से चलता रहा है। पुलिस अब इस अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अपनी कार्यवाही और तेज करने का इरादा रखती है।
क्या होगा अवैध जुआ का अंत ? :::
भिवंडी पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरी गिरोहों में हलचल मच गई है। लेकिन यह देखना होगा कि पुलिस की सख्ती से क्या मटका जुआर का यह अवैध कारोबार रुक पाएगा या इसे रोकने के लिए प्रशासन को और सख्त कदम उठाने होंगे?
रिपोर्टर