भिवंडी में मासूम का अपहरण: 12 घंटे में पुलिस का धमाका, किडनैपर्स का पर्दाफाश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 26, 2024
- 274 views
भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर इलाके में एक साढ़े तीन साल के मासूम के अपहरण ने पूरे शहर में खौफ और सनसनी फैला दी। रामनगर की सड़कों पर खेल रहे नन्हे बच्चे को किडनैप करके 60 हजार रुपये में बेचने की शर्मनाक साजिश ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। लेकिन इस अपराध के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की जिसने अपराधियों की नींद उड़ा दी।
पुलिस के मुताबिक रोड पर खेलते मासूम को पहले से घात लगाए एक किडनैपर ने उठा लिया। उसकी साजिश पहले ही तैयार थी। बच्चे को मुंबई से आए दो खरीददारों के हाथों बेच दिया गया। इस डील ने साबित कर दिया कि इंसानियत अब पैसों की बोली पर नीलाम हो रही है। शांतिनगर पुलिस को जैसे ही अपहरण की खबर मिली, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन मासूम शुरू किया। तेज़ी से जुटाए गए सुराग और कड़ी छानबीन के बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मासूम को सही-सलामत बचा लिया। बच्चे की बरामदगी ने साबित कर दिया कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून की पकड़ से बच नहीं सकते।
गिरफ्तार हुए तीन आरोपी, खरीददार भी शिकंजे में ::::
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक स्थानीय शख्स और दो मुंबई के खरीददार शामिल हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और पुलिस इस गिरोह के बड़े नेटवर्क को भी खंगालने में लगी हुई है। अपने बेटे को गले लगाते ही माता-पिता की आंखें खुशी से भर आईं। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हमने उम्मीद खो दी थी, लेकिन पुलिस ने हमारी दुनिया बचा ली।" शांतिनगर पुलिस की इस शानदार कार्रवाई की हर तरफ तारीफ हो रही है। इस घटना ने न केवल पुलिस की कुशलता को उजागर किया, बल्कि अपराधियों को यह कड़ा संदेश भी दिया है कि कानून की नजर से बचना नामुमकिन है।
रिपोर्टर