रात के सन्नाटे में धधकी कार, शांतिनगर में मची खलबली !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 26, 2024
- 166 views
भिवंडी। शहर के शांतिनगर इलाके में देर रात एक रहस्यमयी घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। बिलाल मस्जिद के सामने स्थित ग्राउंड की पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और यह राख में तब्दील हो गई। स्थानीय निवासियों ने घटना को देखकर तुरंत भिवंडी पालिका के फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, आग इतनी भयानक थी कि कार को बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है.पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग कैसे लगी ? क्या यह एक तकनीकी खराबी का मामला है या फिर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुश्मनी निकालने के लिए कार को जलाने की कोशिश की ?. शांतिनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और कार मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। घटना ने शांतिनगर के निवासियों को सकते में डाल दिया है और हर कोई इस रहस्यमयी आग की सच्चाई जानने को उत्सुक है। भिवंडी शहर जो दिन में सुस्त और रात में जाग्रत रहता है, वहां इस तरह की घटनाएं लोगों के बीच डर और सनसनी फैला रही है।
रिपोर्टर