
भाजपा विधायक महेश चौघुले ने शहर के विकास के लिए संभाली जिम्मेदारी आयुक्त से की अहम चर्चा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 27, 2024
- 386 views
भिवंडी। भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौघुले ने क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय कदम उठाते हुए भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के आयुक्त अजय वैद्य से विशेष मुलाकात की।इस बैठक में उन्होंने पानी की किल्लत, सड़क चौड़ीकरण और अन्य बुनियादी विकास कार्यों को लेकर गंभीर चर्चा क।भिवंडी पश्चिम लंबे समय से पानी की भारी कमी से जूझ रहा है। विधायक महेश चौघुले ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि जनता को समय पर और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने पानी आपूर्ति में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आयुक्त से ठोस कार्रवाई की मांग की। सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा भी चर्चा के केंद्र में रहा। विधायक ने कहा कि भिवंडी में यातायात का दबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया। विधायक की इस पहल पर आयुक्त अजय वैद्य ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पानी की समस्या, सड़क चौड़ीकरण और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
विधायक महेश चौघुले की यह सक्रियता भिवंडी पश्चिम के नागरिकों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर उनकी इस पहल से स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं। विधायक ने बैठक के बाद कहा, "मैं शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। प्रशासन के साथ मिलकर हम जल्द ही इन मुद्दों का समाधान करेंगे।" भिवंडी के विकास की यह नई पहल शहर को प्रगति की दिशा में ले जाने का मजबूत संकेत दे रही है। अब देखना यह है कि इन प्रयासों का जनता को कितना और कब तक लाभ मिलता है।
रिपोर्टर