भिवंडी में राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी को नई ताकत, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया पार्टी में प्रवेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2024
- 364 views
भिवंडी। भिवंडी के ग्रामीण इलाकों में राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी को मजबूती देने के उद्देश्य से पूर्णा और लाखीवली जिला परिषद क्षेत्रों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी में प्रवेश किया। यह भव्य प्रवेश समारोह भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर सांसद बाळ्या मामा ने कहा कि इन नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से पार्टी की ताकत में वृद्धि हुई है और आगामी जिला परिषद चुनावों में राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी का झंडा लहराने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यकर्ता प्रवेश कार्यक्रम में भिवंडी पंचायत समिति के गणेशपुरी गुट की पूर्व सदस्य मालती मधुकर वाघे, मोहिली गांव गुट के सदस्य बद्रीनाथ विष्णु पाटिल, पूर्णा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और नाभिक सेना महाराष्ट्र राज्य के उपाध्यक्ष अनिल खंडागले, पूर्व उपसरपंच सुरेश पाटिल सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के तालुका अध्यक्ष गणेश गुलवी, युवा नेता सुमित म्हात्रे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी में इन नए चेहरों के जुड़ने से तालुका में राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रभाव और ताकत में वृद्धि हुई है, जिससे पार्टी का जिला परिषद चुनावों में प्रदर्शन और भी मजबूत होने की उम्मीद है।
रिपोर्टर