गोल्डेन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत पर संचालक फरार।

 वाराणसी से सर्वेश यादव की रिपोर्ट

*हरहुआ।* हरहुआ विकास खण्ड के मढ़वा गांव में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाने के नाम पर तीन दिनों से चल रहे अवैध वसूली के धंधे की शिकायत पर आज शुक्रवार को फर्म संचालक लैपटाप लिए भाग निकला। ग्राम प्रधान ज्ञानचन्द सिंह को ग्रामीणों ने सुचना दी कि प्रति व्यक्ति ₹70 की मांग पर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है जबकि सहज सेवा केंद्र से मात्र तीस रूपये में पुरे परिवार का बनाना निर्धारित है। मामले की गम्भीरता को लेते हुए मोबाईल पर वार्ता कर जानकारी चाही तो कार्ड बनाने वाला संचालक लैपटाप लिए भाग निकला।इस बाबत पीएचसी हरहुआ से जानकारी सहित शिकायत ग्रामीणों ने किया तो एडिशनल सीएमओ ने बताया कि चिन्हित निजी व् सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क बन रहा है। सहज जन सेवा केंद्र पर मात्र ₹30 देकर प्रिंट लिया जा सकता है।यदि कोई 100 रूपये से 70 रूपये प्रति व्यक्ति लेता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जब संचालक से मोबाईल पर वार्ता करना चाहा तो सीनियर से वार्ता करने की बात कर लैपटाप लेकर निकल लिया। गांव के ममता,अजय राजभर,राहुल ,संजय ,उर्मिला,तारा ,भैयालाल ,विकास,आकाश ,करण,मुन्ना प्रसाद ,बबलू राजभर ,सतिया,उमाशंकर ,बसन्ती ,कल्यानी व् अशोक कुमार सहित कई ग्रामीण वसूली में फस गए। और फर्म संचालक के खोजबीन में जुट गए। ग्रामप्रधान मढ़वा ने अवैध वसूली करने वाले का पता लगा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट