भिवंडी में 43 वीं श्री अय्यप्पा स्वामी महापूजा संपन्न

भिवंडी। दक्षिण भारत, विशेष रूप से कर्नाटक और केरल के भक्तों द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ शबरीमाला स्थित स्वामी अय्यप्पा की पूजा की जाती है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भिवंडी के वराल देवी मंदिर परिसर स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा 43वीं महापूजा का आयोजन बड़े ही भक्तिमय वातावरण में किया गया। समिति के अध्यक्ष संतोष शेट्टी और सुरेश गुरुस्वामी के नेतृत्व में दिनभर पूजा-अर्चना, हवन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। भक्तों ने सुबह से मंदिर में पूजा-अर्चना में भाग लिया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। सायंकाल में भव्य पालखी सोहला निकाला गया, जो भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण रहा। रात्रि में उत्तर उडुपी प्रांत की प्रसिद्ध यक्षगान सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति के सदस्यों और भक्तों ने कड़ी मेहनत की। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट