भिवंडी में नागरी समस्याओं के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का प्रदर्शन

भिवंडी। महेन्द्र कुमार भिवंडी शहर और इसके ग्रामीण इलाकों में रहने वाले श्रमिकों और मजदूरों को कई नागरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) द्वारा आज स्वर्गीय आनंद दिघे चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व CPI के जिला सचिव कॉमरेड विजय कांबले।, आत्माराम विशे, रमेश जाधव, शहर सचिव मदार खान, प्रदीप तुंगार और संभाजी भेरे ने किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि भिवंडी क्षेत्र के आदिवासी घरकुल और शौचालय लाभार्थियों की सूची बनाकर तुरंत लागू की जाए। इसके अलावा, राशन वितरण कार्यालय द्वारा इष्टांक न होने का हवाला देकर राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज से वंचित रखा जा रहा है, जिसे तुरंत रोककर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जाए। अन्य मांगों में आदिवासी समाज के वन अधिकार दावों को तत्काल मंजूर करने और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने की अपील शामिल थी। प्रदर्शन के बाद, पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उप-विभागीय अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन में सैकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट