घर में चोरी, सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ

भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक चोरी की घटना सामने आई है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, फरियादी देवआनंद रामबवृक्ष गोंड ने बताया कि उनके घर  में चोरी हुई। घटना 5 फरवरी 2025 की रात 11:40 बजे से लेकर 6 फरवरी 2025 की सुबह 4:30 बजे के बीच हुई। इस दौरान अज्ञात चोर ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी से 46,500 की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भा. न्या. सहिंता की धारा 305 के तहत केस दर्ज किया है और पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट