
राधा कृष्णा इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 10, 2025
- 536 views
भिवंडी। भिवंडी के कामतघर शिवराम नगर में यादव समाज भिवंडी द्वारा संचालित राधा कृष्णा इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।राधा कृष्णा इंग्लिश मीडियम स्कूल को इस वर्ष 15 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य, नाटक, संगीत और अन्य शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अजय लाला यादव,यादव समाज भिवंडी के अध्यक्ष डॉ. एन. एल. यादव,सचिव आर. एल. यादव,कोषाध्यक्ष विजय बहादुर यादव, चंद्रभान यादव, डॉ. बृजेश यादव, बच्चेलाल यादव, जय सिंगार यादव, नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभार सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्कूल की प्राचार्या संध्या यादव और व्यवस्थापक संध्या चौकी ने सम्मान और स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने लायक था, वहीं अतिथियों ने भी बच्चों की प्रतिभा और स्कूल के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्टर