
भंगार गोदाम में भीषण आग, गोदाम सहित टेंपो जलकर खाक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 10, 2025
- 397 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के सोनाले गांव क्षेत्र में स्थित एक भंगार गोदाम में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया, साथ ही गोदाम के पास खड़ा एक टेंपो भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी पालिका के अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम में लकड़ी, पुठ्ठे (कार्डबोर्ड) और प्लास्टिक का सामान बड़ी मात्रा में रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय नागरिकों ने गोदाम में आग की लपटें देखीं और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर