भिवंडी में अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई। पांचवें मंजिल का स्लैब तोड़ा गया

भिवंडी।  भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशानुसार उपायुक्त (बांधकाम व अतिक्रमण) बालकृष्ण क्षीरसागर के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त प्रभाग क्रमांक 3 सुरेंद्र भोईर द्वारा अनधिकृत निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत, प्रभाग समिति क्र. 3 के कार्यक्षेत्र में स्थित मौजे नवीन कणेरी, फुलेनगर-2, गायत्री रोड (मालमत्ता क्र. 943/0) पर किए गए अनधिकृत निर्माण पर विधि अनुसार (DPL) प्रक्रिया पूरी कर कार्रवाई हुई है। मनपा प्रशासन ने अनधिकृत रूप से बनाई गई पांचवीं मंजिल के स्लैब को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा, इमारत की आंतरिक ईंट की दीवारों को भी निष्कासित किया गया। कार्रवाई के दौरान मनपा के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। महानगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी तरह के अनधिकृत निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और नागरिकों से भी अपील की है कि वे बिना अनुमति कोई निर्माण कार्य न करें, अन्यथा उन्हें भी इसी प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट