नशे के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई। गांजा सेवन करने के तीन मामले दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में गांजा तस्करी और सेवन से जुड़े अपराध दर्ज किए है। पहले मामले में निजामपुरा पुलिस ने शाम के समय खोणीगांव खाड़ी पुल के नीचे छापा मारकर मोहम्मद आरिफ इश्तीयाक अहमद चौधरी को गांजा का सेवन करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ‌इसके अलावा नदी नाके के गणेश विसर्जन घाट पर गांजा का सेवन कर रहे रोहन विजय जोगाड़ भी पुलिस ने पकड़ा है। इसी तरह

शांतिनगर पुलिस ने फातमा नगर के रहने वाले जीशान इस्माईल खान को पकड़ा, जो गांजा का सेवन कर रहा था। पुलिस ने सभी  के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 1985 की धारा 8(क) और 27 के तहत मामला दर्ज किया। भिवंडी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत मिलता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट