"भिवंडी के जंगल में मिला आज़मगढ़ निवासी का सिर कटा शव

फिरौती की आशंका में जांच तेज"


भिवंडी। भिवंडी इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम शख्स की सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान फरहत अखलाक शेख (54) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निवासी थे और कुछ वर्षों से भिवंडी के गोदरेज हाउसिंग सोसायटी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।

जानकारी के अनुसार, फरहत ने 11 अप्रैल को अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें परिवार के कई सदस्य शामिल हुए थे। अगले दिन कैटरिंग का सामान लौटाने के लिए वह स्कूटर से निकले, लेकिन फिर कभी लौटे नहीं। परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो फरहत का स्कूटर करिवली गांव के श्मशान के पास मिला। इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति पीली शर्ट में फरहत के पीछे-पीछे जाते हुए देखा गया, जो हर कैमरे में अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा था। परिजनों के अनुसार, फरहत का फोन कुछ घंटे बाद एक अन्य डिवाइस में चालू हुआ और पहले झूठी सूचना दी गई कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद परिवार वालों से 80 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक की फिरौती की मांग की गई। शांति नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए जांच शुरू की, जिसमें लोकेशन पुणे के चिंचवड़ इलाके में मिली। हालांकि, अपराधी लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। कई दिनों की सघन तलाशी के बाद 16 अप्रैल को करिवली गांव के घने जंगलों से फरहत अखलाक का सिरविहीन शव बरामद हुआ। शव की हालत देख कर यह स्पष्ट है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है।फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। फिरौती, व्यक्तिगत रंजिश या अन्य आपराधिक कारण – सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना से भिवंडी शहर में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सज़ा देने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट