बिजली चोरी में भी ''मेक इन इंडिया'', भिवंडी सबसे आगे

बिजली चोर बेखौफ, खुलेआम 3.38 लाख की बिजली चोरी

भिवंडी। भिवंडी शहर में बिजली चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला कारिवली ग्राम पंचायत क्षेत्र का है, जहां विश्वनाथ  जगन्नाथ पाटिल नामक व्यक्ति पर 3,37,974 रुपये की बिजली चोरी का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला 18 मार्च 2024 से 27 मार्च 2025 के बीच का है, जब आरोपी द्वारा कथित रूप से  बिजली के लघुदाब पोल से बिजली कनेक्शन लेकर 10,329 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया। यह खुलासा तब हुआ जब टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव वरद जगदीश थीगले ने निरीक्षण के दौरान यह अनियमितता पाई और इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई टोरेंट 

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने बिना किसी वैध कनेक्शन के प्रत्यक्ष तौर पर बिजली की लाइन जोड़कर कारोबार में उसका उपयोग किया। इस दौरान कुल 3.37 लाख रुपये की विद्युत की चोरी की गई। शांतिनगर पुलिस ने मामला गु.र.क्र. 430/2025 के तहत दर्ज कर लिया है और आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट