ऐचडीएफसी बैंक द्वारा छात्राओं और अध्यापको के बीच लेन देन का डिजिटल का आयोजन*

 वाराणसी से सर्वेश यादव की रिपोर्ट

वाराणसी - हरहुआ राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में Hdfc बैंक द्वारा छात्राओं एवं अध्यापकों के बीच डिजिटल लेन देन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में डेबिट कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट को ख़रीदना और बिल का भुगतान कैसे किया जाए उस बारे में जानकारी दी गयी।ऑनलाइन शॉपिंग,बिजली बिल  और मोबाइल द्वारा कैशलेस ट्रैंज़ैक्शन की उपयोगिता के बारे में समझाया गया।साथ ही बैंकिंग में कुछ सावधानियों के बारे में जैसे की ओ.टी.पी शेयर ना करना ,फ़ेक कॉल पे कोई भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड का नम्बर ना शेयर ना करना बताया गया।कार्यक्रम के आख़िर में बैंक द्वारा प्रश्नोत्तर का आयोजन किया गया और जिन छात्राओं ने सही उत्तर दिया उन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में  महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर राघवेंद्र नारायण सिंह,उपप्रबंधक अंशुमान सिंह प्राचार्य अजय कुमार सिंह ,सुरभि श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश दुबे,अजीत कुमार ,शलिनी नाग इत्यादि लोग मौजूदा रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट