
उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 01, 2025
- 92 views
सभी दलों के नेता एक मंच पर आए
रईस शेख बोले – मिलकर बनवाएंगे यूपी भवन
भिवंडी। उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था (रजि.) के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह उर्फ दादा ठाकुर के नेतृत्व में महाराष्ट्र दिन और मजदूर दिवस के अवसर पर कामतघर स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल प्रांगण में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में पुलवामा हमले के शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस शिविर में लगभग 500 से अधिक लोगों ने चिकित्सा जांच, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, छाती एक्स-रे, आंखों की जांच, एचआईवी टेस्ट, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी स्टोन, टीबी, हार्ट एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कैंसर स्क्रीनिंग जैसी सेवाओं का लाभ उठाया। ज़रूरतमंदों को चश्मे भी वितरित किए गए। अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को उचित परामर्श व दवाइयां भी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सपा विधायक रईस शेख, राकांपा (अजीत गट) के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाटिल, शिवसेना (शिंदे गट) जिलाध्यक्ष सुभाष माने, कांग्रेस नेता प्रदीप राका, यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अजय यादव, पूर्व नगरसेवक सुमित पाटिल, प्रो. सुमित्रा कांबले, वरिष्ठ पत्रकार शरद भसाले समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ व गमछा देकर संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दादा ठाकुर ने प्रखर समाजसेविका डॉ. स्वाति सिंह को उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था की महिला अध्यक्ष घोषित किया। सपा विधायक रईस शेख ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के लोग मिलकर जल्द ही सरकार से भिवंडी में ‘उत्तर भारतीय भवन’ बनवाने की मांग करेंगे। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भिवंडी के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जनसेवा के इस प्रयास की शहर में सराहना हो रही है।
रिपोर्टर