दो संगे भाईयों पर अवैध निर्माण का मामला दर्ज

नोटिस के बावजूद जारी था काम

भिवंडी।  शहर के नागांव क्षेत्र में जारी एक अवैध निर्माण कार्य को लेकर भिवंडी मनपा प्रशासन ने गंभीर कार्रवाई करते हुए शांतिनगर पुलिस में दो सगे भाइयों पर महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम, 1966 की धारा 52 के तहत मामला दर्ज करवाया है। यह मामला उस समय सामने आया जब अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूद अहमद मुमताज अहमद शेख ने शिकायत दर्ज कराया है कि नागांव के सर्वे नंबर 98 पै.23, किदवाई नगर स्थित मकान 1885/2 पर मालिक इद्रीस रज्जाक अंसारी और मोहम्मद सिद्दीकी रज्जाक अंसारी ने अवैध रूप से बांधकाम किया और पालिका को ओर से इमारत तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद जमीन मालिकों ने अवैध बांधकाम नहीं तोड़ा। सहायक आयुक्त ने इस इमारत को अवैध घोषित कर दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया था।  शिकायत में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि नगर प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण रोकने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आरोपियों ने निर्देशों की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा। शहर में इस तरह के अवैध निर्माण तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिससे न केवल शहर की योजना व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि भविष्य में नागरिक सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस कार्रवाई को अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती के तौर पर देखा जा रहा है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक योगेश घोडके कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट