युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या !

घर बना मौत का अड्डा, हत्यारा अब भी फरार


भिवंडी।  भिवंडी के मीट पाडा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है। 28 वर्षीय युवक ‘बुआ’ कोंडे की उसके ही घर में पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या इतनी निर्मम थी कि घटनास्थल खून से सना हुआ था और दीवारें भी सन्नाटे से कांप रही थीं।घटना मीट पाडा के शिव मंदिर रोड स्थित कल्पेश किराना स्टोर के पास की है, जहां मृतक बुआ अकेला रहता था। किसी ने रात के सन्नाटे में घर में घुसकर उसे पत्थरों से बुरी तरह कुचला और उसकी जान ले ली।हमलावर ने एक भी मौका नहीं छोड़ा—जैसे उसका मकसद केवल हत्या ही हो। भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्यारे की पहचान और हत्या की मंशा को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। क्या ये पुरानी रंजिश थी? या लूट की वारदात? अभी सब कुछ धुंध में है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम से समय और मौत के तरीके की पुष्टि हो सकेगी, जिससे जांच को दिशा मिलेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट