शादी का झांसा देकर महिला का किया शारीरिक शोषण

भिवंडी। भिवंडी में रहने वाली एक 31 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार एक महीने तक शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है।पीड़िता की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मदीना होटल के पास रहने वाला आरोपी अजगर अफसर खान ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर पहले शादी का वादा किया और फिर भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते हुए उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बीमारी का बहाना बनाकर उसे अपने घर बुलाया और उसके सिर पर हाथ रखकर कहा, “मैं तेरी कसम खाता हूं, मैं तुझसे ही शादी करूंगा। तू चिंता मत कर, मैं तुझे कभी अकेला नहीं छोड़ूंगा।” इस तरह के वादे करके आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हालांकि जब पीड़िता ने शादी की बात दोहराई, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और किसी भी तरह का रिश्ता मानने से मना कर दिया। खुद को ठगा महसूस करने पर पीड़िता ने भोईवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.के. म्हात्रे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट