दो नाबालिग बच्चों का अपहरण

भिवंडी। शहर के शांतिनगर क्षेत्र से दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग बच्चों के अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना टेमघर परिसर में घटित हुई है। अपहृत के पिता ने पुलिस को बताया कि 19 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच उनकी 17 वर्षीय लड़की किसी को कुछ बताऐ घर से निकल गई। इस दरम्यान घर में वह अकेली थी। देर शाम जब परिजन घर लौटे तो लड़की गायब मिली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दूसरी घटना गुलजारनगर से 12 वर्षीय नाबालिग युवक लापता हुआ है। इस मामले में अपहृत के चाचा ने शिकायत दर्ज कराई है कि 19 जून की शाम लगभग 6:30 बजे उनके भाई के लड़का दुकान से समान लेने गया था। किन्तु देर शाम वह घर लौटा नहीं। तो परिजनों ने तुरंत शांतिनगर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने दोनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (नाबालिग का अपहरण) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही है और संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट