
दो मोबाइल फोन और एक ऑटो रिक्शा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 25, 2025
- 180 views
तीन अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने दर्ज किए मामले
भिवंडी। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो मोबाइल फोन और एक ऑटो रिक्शा चोरी होने की शिकायतें पुलिस थानों में दर्ज की गई हैं। शांतिनगर और नारपोली पुलिस थानों द्वारा इन मामलों में प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। पहली घटना शांति नगर थाना क्षेत्र के रावजी नगर इलाके के तबेला बिल्डिंग में हुई। पीड़ित नर्गीस मोहम्मद गौस शेख ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह 10:30 बजे वह अपने घर पर था और घर का मुख्य दरवाजा खुला था। तभी एक अज्ञात चोर ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया और फरार हो गया। चोरी गए फोन की कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई गई है। दूसरी घटना में शांतिनगर क्षेत्र के सागर प्लाजा होटल के पास घटित हुई जहां वसीम अब्दुल रशीद मेमन नामक युवक आॅटों रिक्शा से भिवंडी एसटी बस डिपों की ओर जा रहा था। इस पास में बैठे अज्ञात व्यक्ति ने इसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। चोरी गए फोन की कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई गई है। तीसरी घटना नारपोली थाना क्षेत्र के काल्हेर गांव की है, जहां महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर उज्जवला जालिंदर तलेकर का ऑटो रिक्शा चोरी हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना ऑटो रिक्शा एमएच 04 जेएच 4216 नियत स्थान पर खड़ा किया था। कुछ समय बाद वह वहां से गायब मिला। पुलिस ने वाहन चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। तीनों घटनाओं में आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
रिपोर्टर