गोदाम में लाखों की सेंधमारी,खिड़की काटकर उड़ाया कीमती सामान

भिवंडी। भिवंडी इलाके में स्थित एक औद्योगिक गोदाम में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना दापोड़ा रोड के गुप्ता कंपाउंड स्थित गोदाम क्रमांक-11 में घटी, जहां से चोरों ने मशीनों के महंगे पुर्जे, ट्रांसफॉर्मर और अन्य इलेक्ट्रिकल सामान चुरा लिया। पुलिस के अनुसार, गोदाम बंद था। अज्ञात आरोपियों ने गोदाम के बाथरूम की खिड़की की लोहे की जाली काटकर भीतर प्रवेश किया और अंदर रखे मशीनरी के केबल्स, ट्रांसफॉर्मर में लगे कॉपर वायरिंग, कंट्रोल पैनल के तीन ट्रांसफॉर्मर, 250 से अधिक टूल्स और छह इलेक्ट्रिकल मोटर्स लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत तीन लाख पंद्रह हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत ग्रैंडयूयर कंपनी के मालिक प्रतीक संतोष काले ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के वक्त काले अपने निवास पर थे।  पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1022/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 331(3) और 324(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक पंडित वाघ कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट