हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभाग समिति क्रमांक 4 में निकाली गई भव्य बाइक रैली

भिवंडी। शासन के निर्देशानुसार तथा महानगर पालिका आयुक्त व प्रशासक अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके और सर्व उपायुक्तों के मार्गदर्शन में "हर घर तिरंगा 2025" के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रभाग समिति क्रमांक 4 के क्षेत्र में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में प्रभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभाग कार्यालय में "हर घर तिरंगा" की शपथ के साथ हुई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त गिरीष घोष्टेकर, कार्यालय अधीक्षक अनिल आव्हाड, बिट निरीक्षक प्रकाश सकपाले, संदीप चौहाण, कर निरीक्षक महेश लहांगे, महेश सिंगसाने, मिलन पांडव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। तिरंगा रैली प्रभाग समिति क्रमांक 4 के मुख्य कार्यालय से शुरू होकर दरगाह दीवान साह, भंडारी चौक, धामणकर नाका होते हुए पुनः प्रभाग समिति कार्यालय में इसका समापन हुआ । पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने देशभक्ति के नारों से माहौल देशमय कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने भी रैली का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए तिरंगे के महत्व और राष्ट्रभक्ति के संदेश को सराहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट