भिवंडी में डबल मर्डर से हड़कंप: भाजपा नेता और चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या, 12 नामजद आरोप

भिवंडी। भिवंडी तालुका में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। अज्ञात हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा के ठाणे ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगड़ी (42) और उनके चचेरे भाई तेजस तांगड़ी (22) की बेरहमी से हत्या कर दी। यह हमला उनके ही व्यावसायिक कार्यालय के बाहर धारदार हथियारों से किया गया। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।पुलिस के मुताबिक, प्रफुल्ल तांगड़ी और तेजस तांगड़ी खार्डी गांव, खारबाव-चिंचोटी रोड के रहने वाले थे। प्रफुल्ल का मुख्य सड़क पर “जेडीटी इंटरप्राइजेस” नाम से कार्यालय था। सोमवार रात करीब 11 बजे दोनों घर लौटने के लिए बाहर निकले ही थे कि चार से पाँच अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी तालुका ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल भेज दिया। हत्या की खबर फैलते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि ठाणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग एक साल पहले भी प्रफुल्ल तांगड़ी पर हमला हुआ था। इस बार भिवंडी तालुका पुलिस ने विकी भरत म्हात्रे, कल्पेश रादास म्हात्रे, अजय सुरेश तांगड़ी, महेन्द्र नामदेव तांगड़ी, दयानन्द नामदेव तांगड़ी, सुनिल सुभाष भोईर, प्रसाद गजानन तांगड़ी, मोहन बालकृष्ण तांगड़ी, नाऊस नरेश नांदूरकर, विजय एकनाथ मुकादम, रविन्द्र एकनाथ मुकादम और जितेश मधुसूदन गवली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 61(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह डबल मर्डर रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े विवाद का नतीजा हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के असली कारण का खुलासा होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट