मौत का जाल बनी भिवंडी–वाडा सड़क, स्वतंत्रता दिवस पर मेडिकल छात्र की दर्दनाक मौत

भिवंडी। स्वतंत्रता दिवस के दिन भिवंडी–वाडा हाईवे पर एक बार फिर जानलेवा हादसा हुआ। खराब सड़क और गड्ढों के चलते मेडिकल छात्र रहमान अली शेख (22 वर्ष, निवासी मुंब्रा) की दर्दनाक मौत हो गई। पिछले एक माह में यह दूसरी जानलेवा दुर्घटना है, जिससे यह मार्ग स्थानीय लोगों के लिए 'मौत का जाल' साबित हो रहा है। शुक्रवार सुबह साईं होम्योपैथिक कॉलेज, दुगड़ के बीएचएमएस अंतिम वर्ष के छात्र रहमान अली शेख अपने कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहिया वाहन से निकले थे। शेलार गांव सीमा के पास कंक्रीट और डामर की टूटी-फूटी सड़क पर गड्ढों के बीच से गुजरते समय उनकी बाइक फिसल गई। संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिरे और उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गए। कंटेनर के पहिए तले कुचलते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। इससे पहले भी लगभग तीस दिन पहले इसी हाईवे पर गड्ढों की वजह से एक युवक ने जान गंवाई थी। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) और प्रशासन की लापरवाही के चलते यह सड़क ‘मौत का जाल’ बन चुकी है। लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर कब तक निर्दोष जानें यूं ही जाती रहेंगी? प्रशासन कब जागेगा और कितनी मौतों के बाद इस हाईवे की मरम्मत की जाएगी?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट