
चौहान कॉलोनी में जर्जर इमारत का प्लास्टर गिरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2025
- 102 views
महिला समेत तीन मासूम घायल, पालिका के आदेशों को ठेंगा
भिवंडी । भिवंडी मनपा क्षेत्र में खतरनाक इमारतों का खतरा लगातार लोगों की जिंदगी पर मंडरा रहा है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के अंतर्गत चौहान कॉलोनी स्थित तल अधिक तीन मंजिला इमारत (घर नं. 1957) में रविवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। रात करीब 10 बजे अचानक एक फ्लैट की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया, जिससे तौकीर अंसारी की पत्नी और उनके तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। परिवार ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्लास्टर गिरने की आशंका जताई जा रही थी। इसकी शिकायत मकान मालिक से भी की गई, मगर न तो मरम्मत कराई गई और न ही जमा किया गया डिपॉजिट लौटाया गया। मजबूरी में परिवार को उसी खतरनाक घर में रहना पड़ रहा था।नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि मानसून के पहले ही इस इमारत को जर्जर घोषित कर दिया गया था और खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद कई परिवार अभी भी इस इमारत में रह रहे हैं।इस हादसे ने एक बार फिर शहर की जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। आखिरकार, चेतावनी और नोटिस के बावजूद लोगों को मौत के साए में जीने को क्यों मजबूर होना पड़ रहा है।
रिपोर्टर