कुष्ठ रोगी भी पहन सकेंगे अब चप्पल मिलेगी राहत

रिपोर्टर रमेश यादव क्रान्ति

कन्नौज ।। अब कुष्ठ रोगी भी आम लोगों की तरह ही चप्पल पहनकर चल फिर सकेंगे। एक  अब कुष्ठ रोगी भी आम लोगों की तरह ही चप्पल पहनकर चल फिर सकेंगे। एक निजी कंपनी ने कुष्ठ रोगियों के लिए खास तरह की चप्पलें तैयार की हैं। जिन्हें पहनने या चलने से पैरों में घाव नहीं होता। विभाग ने इन चप्पलों को बांटने की तैयारी भी शुरू कर दी है। व्यवस्था के तहत हर छह माह में एक जोड़ी चप्पल बांटी जाएगी।कुष्ठ रोग होने पर हाथ व पैर में चकत्ते पड़ जाते हैं। परेशानी अधिक बढ़ने पर पैर सुन्न हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में रोगी के पैरों में घाव हो जाते हैं। रोगी चप्पल या जूता नहीं पहन पाता। जरा सी ठोकर या दबाव होने से घाव बढ़ जाता है। इन दिक्कतों को देखते हुए एक निजी कंपनी ने चप्पलें तैयार की है। इन चप्पलों में खास तरह की रबड़ लगाई गई है। इसके सोल (तलवे) को ऊपर से बेहद मुलायम व नीचे सख्त रखा गया है। जिससे कांटा या कील चप्पल में गड़कर पैरों में न लगे। ऊपर लगी बेल्ट पैर को आराम देगी व ग्रिप लगी होने से यह पैरों में फिट रहेगी। पानी में भींग जाने के बाद भी चप्पल खराब नहीं होगी। ये चप्पलें उन्हीं रोगियों को दी जाएंगी, जिनके पैर सुन्न हो जाते हैं। 30 जनवरी से चलेगा विशेष अभियानरजिस्ट्रार कानूनगो व पूर्ति निरीक्षक से डीएम ने किया जवाब तलबयह भी पढ़ेंजिले में अप्रैल से अब तक कुल 312 कुष्ठ रोगी पंजीकृत हुए, जिनमें 248 का अब भी इलाज चल रहा है। 20 दिसंबर तक 46 रोगी ठीक हो चुके हैं। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कुल 175 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं अब विभाग ने कुष्ठ रोगियों के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक विशेष अभियान चलाने जा रहा है। ''चिह्नित रोगियों को हर छह माह में एक जोड़ी विशेष चप्पल दी जाएगी। जिले में कुष्ठ रोगियों के लिए 30 जनवरी से विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें रोगियों के पंजीकरण व इलाज की व्यवस्था होगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट