वरुणा नदी सुखी, किसानों मे मचा हाहाकार

वाराणसी, हरहुआ ।। रामेश्वर पंचक्रोशी तीर्थ धाम रामेश्वर स्थित वरुणा नदी इन दिनों पूरी तरह से सुख गई हैं जिसके चलते तटीय इलाके में स्थापित दर्जनों मन्दिर के साधू -सन्तों,नेमिजनो,तीर्थयात्रियों सहित सैकड़ो गाँवो के किसानो के सामने दैनिक क्रिया के साथ पलेवा व् सिंचाई कार्य की समस्या आ पड़ी है। जबकि वरुणा नदी के पानी से तटीय इलाके के हजारों एकड़ की सिंचाई होती है। मन्दिरो में जल चढ़ाने के लिए दूर से हैण्ड पम्प से लाना पड़ रहा है। क्षेत्र के लक्षीपुर, हिरमपुर ,चक्का ,औसानपुर ,खेवली ,भतसार, पाण्डेयपुर , भगतुपुर ,कोइराजपुर ,परसीपुर ,रसूलपुर,जगापट्टी ,खण्डा , नेवादा,दानियालपुर सहित गाँवो में  पानी नदारद है।पानी को लेकर किसानो में त्राहि -त्राहि मची हुई है। राधा कृष्ण मन्दिर रामेश्वर के महंत मद्रासी बाबा,पुजारी अन्नू तिवारी ,पूर्व प्रधान संघ हरहुआ अध्यक्ष मधुवन यादव,वर्तमान अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सिंह,नत्थू यादव ,नन्दलाल , प्रधान संघ अध्यक्ष सेवापुरी रतन, यादव ,रामप्रसाद ,विपिन यादव ने वरुणा के तटीय इलाके के निवासियों की समस्याओ को देखते हुए जिला प्रशासन से ज्ञानपुर पम्प कैनाल द्वारा पानी भरवाने की मांग की है।अधिशाषी अभियन्ता के0 एन0 जायसवाल ने वरुणा में पानी की समस्या को देखते हुए नहर सफाई के बाद सप्ताह बाद पानी छोड़े जाने की बात कही है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश लेना होगा।रोहनियां विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने किसानों की समस्या को देखते हुए शीघ्र वरुणा में पानी भरवाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण आस लगाये हैं कि माँ वरुणा को पुनः जीवन मिले और स्नान पर्वों का लाभ मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट