बोईसर-पालघर पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार दिन पर कल विशेष कार्यक्रम, जाँबाज मिलन तरे होगें सत्कार मूर्ति

पालघर.। दर्पण कार आर्चाय कै.बालशास्त्री जांभेकर की जयंती 6 जनवरी को पत्रकार दिन के रुप में कुछ नौ वर्षों से सोल्लास पूर्ण वातावरण में मना रही जिले की पत्रकारों की रजि. संगठना बोईसर-पालघर पत्रकार संघ इस बार भी विशेष जीवन रक्षक गौरव पुरस्कार जाँबाज मिलन शंकर तरे को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के शुभहस्तों से देने जा रही है।

       उक्त आशय की जानकारी आज मीडिया में मुखातिब हो सांझा करते हुए बोईसर के चित्रालय स्थित सरोवर होटल में संघ के महासचिव मोहन माह्त्रे ने बताया कि कुछ दो महिनों से इस बावत इकट्ठा की गयी जिले भर से बेहतरीन कुशल ब्यक्तित्व के धनी की पहचान चयन सर्वसम्मति से हो पायी है।  जाँबाज सातपाटी के मिलन तरे ने  पिछले वर्ष जून माह में आयी भयंकर बरसात के दौरान अरबी समुंद्र में डूबते नाव में जिंदगी और मौत से लड़ रहे 11 मछुआरों को  अपने जान की परवाह किये बिना जोखिम भरे तुफान से सभी की जान बचाई।

         जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, समेत तमाम गणमान्यों सहित पत्रकारों को इस अवसर पर न्यौता दिया गया है। जिनके उपस्थिति में  पत्रकार दिवस के मौके पर समारोह के माध्यम से कार्यक्रम  औद्योगिक शहर बोईसर प. नावापूर पानी टंकी रोड पर अवस्थित टीमा हाँल में संपन्न होगा। जिसमें बड़ी संख्या में अतिथियों समेत आंगतुक ईष्ट मित्रों के लिए अल्पाहार, चाय सहित दोपहर के लजीज व्यजंन भी स्वादानुसार परोसे जायेगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट