सिंगरौली पुलिस द्वारा थाना स्तर पर जन शिकायत निवारण शिविर की थाना बैढ़न से शुरुआत

संतोष दुबे (संवादाता) /मध्य प्रदेश

  थाना स्तर पर पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल द्वारा जिले में शिकायत निवारण शिविर की शुरुआत थाना बैढ़न परिसर से प्रारंभ की गई, शिविर की शुरुआत में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा *पुलिस की हेल्पलाईन सेवाये जैसे डायल 100,महिला हेल्प लाईन 1090,चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, एमपी कॉप ई सेवा एवं यातायात के नियमों तथा सायबर फ्रॉड के अपराध* के बारे में विस्तृत्र रुप से बताया गया व उनसे  बचने के सुझाव भी बताया गया।  इसके उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेन्डे द्वारा भी महिला संबंधी अपराधों एवं यातायात नियमों के बारे में शिविर में शामिल आम जन को विस्तृत रुप से बताया गया। व आम जन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करे व पुलिस का सहयोग करें।  जन शिकायत निवारण शिविर में दोनों पक्षों कि मौजूदगी में समस्याओं का समाधान निकाला गया जिसमें मुख्य रुप से महिला प्रताड़ना, एससीएसटी, दहेज प्रताड़ना, जमीनी विवाद जैसे मामलों का निराकरण किया गया। जन शिकायत निवारण शिविर में कुल 43 शिकायतों को पुलिस अधीक्षक,अति.पुलिस अधीक्षक,थाना प्रभारी बैढ़न,थाना प्रभारी यातायात, निरीक्षक महिला प्रकोष्ठ, व समस्त विवेचक थाना बैढ़न/चौकी शासन के पुलिसकर्मी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शिकायत शाखा व सायबर सेल के शासकीय सेवको की उपस्थिति ​में शिकायतों को सुना गया जिसमें से 01 शिकायत पर धारा 420 का अपराध पं​जीबद्ध किया गया। 01 शिकायत में 151 व 21 शिकायतों में 107,116 की कुल 22 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, तथा 19 शिकायतों में दोनो पक्षों को समझाईश दी जाकर आपस में सुल​ह कराई गई।जिला ​पुलिस बल सिंगरौली के द्वारा शुरु किये गये जन शिकायत निवारण शिविर में राजस्व के अधिकारियों, क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगणों, पत्रकारगणों व शिकायत के संबंध में दोनो पक्षों से आये आमजन ने अपनी उपस्थिति दी, इस शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मुक्त कंठ से सिंगरौली पुलिस द्वारा शुरु किये गये कार्यक्रम की सराहना की और आगे आने वाले दिनों में भी आयोजित कार्यक्रमों में भरपूर सहायोग देने की बात कही है। कल दिनांक 06.01.2018 को थाना विन्ध्यनगर ​परिसर में पुन: वरिष्ट अधिकारियों व राजस्व के अधिकारियों,चिकित्सकों एवं ​क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में शिकायत निवारण शिविर आयोेजन किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट