आल इंडिया हिंदू पसर्नल ला बोर्ड /शक्ति वाहिनी कि एक बैठक समपन्न हुई

वाराणसी-आज दिन सोमवार को नये साल सात जनवरी को आल इण्डिया हिंदू पसर्नल ला बोर्ड/शक्ति वाहिनी कि एक बैठक वाराणसी के काशीपुर गांव में राजबली पटेल/पत्नी आशा देवी के आवास पर समपन्न हुई।जिसमें सैकड़ों ग्रामीण के महिलाओं को कैलेंडर व डायरी देकर सम्मानित किया गया। वही  विनय कुमार उ0प्र0 महासचिव के देख रेख मे दूर दराज से आये सभी सम्मानित पदाधिकारीयों को माल्या पर्ण किया गया। उसी कणी मे जोर देते हुये उत्तर प्रदेश महासचिव विनय कुमार जी ने सभी सम्मानित पदाधिकारीयों व सदस्यों को बताया कि बहुत ही जल्द इसी गांव में एक बाटीं चोखा का प्रोग्राम किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित गौतिमा देवी शक्ति वाहिनी पूर्वांचल प्रभारी, क्रांति देवी शक्ति वाहिनी जिला अध्यक्ष, रंजना विश्कर्मा शक्ति वाहिनी जिला सगठन मत्री, गुडिय़ा पटेल, आशा देवी, सोनी पटेल, आल इण्डिया हिंदू पसर्नल ला बोर्ड विनय कुमार उत्तर प्रदेश महासचिव, सर्वेश यादव जिला अध्यक्ष/पूर्वांचल मीडिया प्रभारी, कृष्ण सिंह प्रदेश सचिव, भानु श्रीवास्ता जिला सचिव , विजय शर्मा इत्यादि सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।




रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट