आँखे नम, पर फक्र जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन पर

सर्वेश यादव ब्यूरो चीफ वाराणासी 
*हरहुआ।* जिंदगी के सफर में कई मोड़ ऐसे होते हैं जो खुशियों भरा होता है तो वहीँ कुछ पल दुखों से रूबरू होता है। आज हरहुआ ब्लाक के सभागार में कुछ ऐसा ही दिखा। वक्त था जो कर्मशील बनकर सबको विश्वास में लेकर जिंदगी के 60वर्ष का मुकाम तय किया।एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे की आँखे नम थी लेकिन फक्र था कि कार्य की जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ सफल निर्वहन किया। आज ब्लाक सभागार हरहुआ में विदाई समारोह में बीडीओ श्वेतांक सिंह ने कहा कि सबको एक दिन वापस होना है दुबे जी ने कभी काम को बोझ बनकर नही जिया।प्रवासी भारतीय सम्मेलन में जो योगदान दिया वह याद रहेगा।लम्बी उम्र की कामना के साथ विदाई दी।विदाई अवसर पर पूर्व प्रांतीय पंचायत अध्यक्ष मनबोध लाल ,जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, सीताराम सिंह,हरिबंश सिंह ,प्रभारी एड़ीओ पंचायत प्रमोद पाठक ,एडीओ सहकारीता विनोद सिंह ,बृजेश सिंह,अरविन्द सिंह समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व् ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक ,रोजगार सेवक ,सफाई कर्मी शामिल रहे।दिनेश कुमार ,राजकुमार ,संजय ने भेंट किया। सञ्चालन रत्नश्नकर पाण्डेय ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट