*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के अधिकारीयों -कर्मचारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।*


*वाराणसी /हरहुआ।* जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 शहीद जवानो की आत्मा की शान्ति के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के प्रभारी डॉ0 आर0 के0 सिंह के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धाञ्जली अर्पित की। अस्पताल परिसर के ओपीडी से लेकर वार्ड तक में लोग गमगीन दिखे।सभी के चेहरे पर पाकिस्तान व् आतंकवादियो को लेकर आक्रोश रहा। डॉ0 नन्द आसरे,डॉ0 ए जावेद ,डॉ0 राजकुमार ,डॉ0 शिवम् पाण्डेय,डॉ0 मनु चतुर्वेदी , डॉ0 शैलेंद्र ,डॉ0 अरविन्द ,डॉ0 बी एन सिंह ,बसंतलाल श्रीवास्तव,विनोद कुमार,नदीम अली सहित अस्पताल के सभी स्टाफ शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट