रामेश्वर में पाकिस्तान का झण्डा व इमरान खान का पुतला फुंका युवाओं ने

वाराणसी ,हरहुआ ।। जम्मु कश्मीर में आतंकी हमले में सैनिकों की शहादत से नौजवानों में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार को शायं रामेश्वर मन्दिर से बाजार और वापस श्मशान घाट ले जाकर पाकिस्तान का झंडा व् इमरान खान का पुतला फुंका और जमकर डंडों से पिटाई की। नौजवानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाये। शायं में कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रामेश्वर अस्पताल चबूतरे पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदो को श्रद्धान्जलि दी। वक्ताओं ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग के साथ देश के अंदर बैठे गद्दारों के साथ भी आतंकी जैसा पेश आने को सैनिकों को छूट देनी चाहिए। अब भारत बहुत सहन किया अब खून का बदला खून से रंगकर होगी। पाकिस्तान के गुणगान करने वालों को भी बख्सा नही जायेगा। रविशंकर पाण्डेय, गौरव सिंह , रिशु सिंह , राहुल तिवारी,अजय कुमार ,ऋषिकेश सिंह , प्रवीन कुमार,मिंटू गिरि ,शनि गोंड ,शिवशंकर सिंह , विपिन गुप्ता,सन्तोष गिरि सहित पचासों नौजवान शामिल रहे। नमो नमः सेवादल बरेमा की ओर से भी रंजीत तिवारी के नेतृत्व में बरेमा से रामेश्वर तक पाकिस्तान विरोधी नारे के साथ रैली निकाली गई। युवाओं का हुजूम कई दर्जन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और चौराहो पर सभा की।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट