एडीओ पंचायत हरहुआ ने चार सचिवो को जारी की नोटिस

वाराणसी- हरहुआ ब्लाक में एल ओ बी (छूटे व् नए लाभार्थी) शौचलय निर्माण की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर चार सचिवो को नोटिस जारी की है। एडीओ पंचायत हरहुआ प्रमोद कुमार पाठक ने बताया कि सरैंया, सोयेपुर ,दानियालपुर, लोढ़ान ,अहिरान ,हरहुआ ,चौका ,रैसिपट्टी ,बेनीपुर ,बेदी , नोनौटी ,पुआरी खुर्द ,भौमि ,दांदूपुर व् चन्दीपट्टी ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रगति शून्य है। सात दिन में निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर महेंद्र प्रसाद ,हरिबंश ,बृजेश व वीरेंद्र कुमार को नोटिस दी गई कि आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट