अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 18 महिला शक्तियों को काशी शक्ति अवार्ड 19 से सम्मानित किया

वाराणसी -बनारस  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज कमाण्डो अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स , संकल्प संस्था , पापुलर हॉस्पिटल व माइड एन सोल* के सयुक्त तत्वावधान में  सिगरा स्थित रासरंग बैंकट हॉल में विभिन्न क्षेत्रों से 18 महिला शक्तिओ को काशी शक्ति अवार्ड 19* से सम्मनित किया किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी  रेडियो सिटी , सिटी कान्वेंट स्कूल । इस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौबे जी (सदस्य , राज्य महिला आयोग ) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनिल जैन जी , श्री अजित सिंह जी , श्री सचिन मिश्रा जी , व डॉ ए. के.कौशिक जी , श्री योगेश सिंह (रेडियो सिटी ) उपस्थित हुए । अतिथियो का स्वागत समारोह के अध्यक्ष डॉ आलोक भारद्वाज ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृतिचिन्ह प्रदान कर किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि के साथ सभी विशिष्ट अतिथिओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ आशा भारद्वाज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया । समारोह की शुरुआत श्री गणेश वंदना द्वारा हुई जिसकी प्रस्तुति आशीष शर्मा ने किया । आज इस समारोह में काशी की विभिन्न क्षेत्रों से महिला शक्तिओ को मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौबे जी के द्वारा अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस समारोह में सम्मानित होने वाली काशी की महिला शक्तिओ में सर्वप्रथम डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला जी , श्रीमती अंजलि अग्रवाल जी , डॉ किरण कौशिक , डॉ अनिता पी डे , श्रीमती नीलू मिश्र , डॉ शिप्राधर श्रीवास्तव , श्रीमती अंजला अग्रवाल , श्रीमती मीनू ग्रोवर , श्रीमति पूनम राय , डॉ शारदा दुबे , श्रीमती पूनम राय , सुश्री नेहा सलीम , सुश्री नेहा दुबे , सुश्री सुमेधा पाठक , सुश्री ऐश्वर्या श्रीवास्तव, डॉ मनीषा शुक्ला , डॉ पूजा सिंह , डॉ अनुपमा गोयल उपस्थित रही । इस समारोह में सभी का स्वागत संकल्प संस्था की तरफ से श्रीमती गीता जैन ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार रावत ने किया तथा धन्यवाद कमाण्डो एकडेमी के संस्थापक सेंसेई अजीत श्रीवास्तव ने दिया । इस अवसर पर सभी संस्थाओ के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।




रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट