उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में भदोही जनपद के कई छात्र हुए चयनित

ज्ञानपुर, भदोही ।। भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र में स्थित धर्मशिला आईटीआई के सहयोग से क्षेत्र के सौरभ यादव पुत्र केशव यादव भौरी ,धर्मेंद्र गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता गांव घोराहा ,प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र नन्हेलाल मोर्य कसया पुर, के निवासी थे इन सबसे बात के दौरान बताया कि शैलेंद्र यादव सर धर्मशिला आईटीआई UPPCL targetसुरियावा संस्था के सहयोग व मार्गदर्शन में तथा माता पिता के आशीर्वाद से सफलता मिली धर्मशिला आईटीआई कॉलेज के कई छात्र सफल हुए हैं अरविंद यादव जौनपुर ,तेज प्रताप शर्मा आजमगढ़, कृष्ण मोहन बिंद इलाहाबाद ,कृष्णा गाजीपुर आदि को सफलता मिला है धर्मशिला आईटीआई भदोही में गरीब बच्चों के लिए विशेष रियायत व सही मार्गदर्शन दे रहा है जिससे भदोही जनपद का नाम हो रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट