मोबाइल छीन कर भाग रहे उचक्कों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

सुरियावां, भदोही ।। नगुवा गांव निवासी विकास कुमार यादव रात लगभग 11:00 बजे साइकिल से मोढ़ से नगुवा जा रहा था रास्ते में अनुज व बोल्डर निवासीगण जमुनीपुर आठगवां ने विकास यादव का मोबाइल लूटकर भागने लगा जैसे ही कुछ दूर बढ़ा ही था कि यह पीड़ित का सौभाग्य था कि सामने से गस्त पर आ रहे चौकी इंचार्ज मोढ़ अजय मिश्रा हमराहीयो संग गस्त पर निकले थे की उनकी निगाह दोनो अभियुक्तों पर पढ़ी और धर दबोचा पकड़ते हुए दोनो ने कुबूल कर लिया कि खाली मोबाइल छीने हैं इतने में पीड़ित भी आ पहुंचा पुलिस को देख कर के वह फफक फफक कर रोने लगा और बताया कि सर इन्होंने जबरदस्ती मारकर मेरा मोबाइल छीना चौकी इंचार्ज मोढ़ ने दोनों की गिरफ्तारी कर धारा 393 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया बताया जा रहा है दोनों अभी नाबालिक है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट